India News (इंडिया न्यूज), Statement Against India : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर अपने विदेश दौरे पर भारत के खिलाफ बयान दिया है। अमेरिका के बोस्टन विश्वविद्यालय में बोलते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि भारत में चुनाव आयोग के साथ समझौता हुआ है। उनका यह बयान वायरल हो गया। इसके बाद दिल्ली में बवाल मच गया। इस बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है।

राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि महाराष्ट्र में कुल आबादी से ज्यादा लोगों ने वोट किया और यह सच है। चुनाव आयोग ने हमें शाम करीब साढ़े पांच बजे एक आंकड़ा दिया और दो घंटे में करीब साढ़े सात बजे तक 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया, जो असंभव है। वैसे आपको बता दें कि राहुल गांधी अकेले ऐसे नेता नहीं हैं, जिन्होंने विदेश जाकर देश के खिलाफ बयान दिया है। इस लिस्ट में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का नाम भी शामिल है।ममता ने भी अपने विदेश दौरे के दौरान भारत के खिलाफ बयान दिया था।

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर दिया था बयान

कुछ महीने पहले सीएम ममता लंदन के दौरे पर थीं। उस दौरान उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था। उसमें जब एक वक्ता ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और 2060 तक इसके दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का अनुमान है, तो ममता ने असहमति जताते हुए कहा, मैं इससे असहमत हूं। उनके इस बयान के बाद भारत में काफी हंगामा हुआ था। भाजपा ने उन्हें भारत विरोधी करार दिया था।

‘ममता बनर्जी को विदेश यात्रा करने से रोका जाना चाहिए’- सुवेंदु अधिकारी

अपने इस बयान के बाद ममता बैकफुट पर आ गईं, स्थिति यह हो गई कि सुवेंदु अधिकारी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर उनकी भविष्य की विदेश यात्राओं पर रोक लगाने की मांग तक कर दी।

सुवेंदु ने उनकी प्रतिक्रिया को देशद्रोह और हर बंगाली और भारतीय के लिए शर्मिंदगी बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने जानबूझकर विदेशी धरती पर भारत की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है और उन पर देश की आर्थिक वृद्धि का विरोध करने का आरोप लगाया।

60 से ज्यादा मामले, 1 करोड़ का इनाम… सुरक्षाबलों के हाथ लगी अब तक की सबसे बड़ी सफलता, मार गिराया खूंखार नक्सली प्रयाग मांझी

‘ED आपको छोड़ने वाला…’,राहुल गांधी के अमेरिकी टिप्पणी पर BJP ने दिया ऐसा जवाब, सुन सदमे में आया कांग्रेस