Now Goods Train Derailed in Kerala
इंडिया न्यूज़, कोच्चि:
Now Goods Train Derailed in Kerala बीती रात केरल में एनार्कुलम में मालगाड़ी के चार डिब्बे किसी कारणवश पटरी से उतर गए। हादसा रात 10 बजे के करीब का बताया जा रहा है। हालांकि इस दौरान किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन इस हादसे के कारण रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित जरूर हो गया है। रेलवे ट्रैक बाधित होने के कारण करीब 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
Now Goods Train Derailed in Kerala
मालगाड़ी में भरा था सीमेंट Now Goods Train Derailed in Kerala
जानकारी के अनुसार मालागाड़ी में सीमेंट भरा हुआ था। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह सीमेंट आंध्र प्रदेश में जा रहा था। जैसे ही गाड़ी अलुवा स्टेशन पर गाड़ी ने प्रवेश किया तो उसी समय मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। प्लेटफार्म पर डिब्बे उतरने के कारण कुछ यात्रियां गाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
Now Goods Train Derailed in Kerala
REad More: Goods Train Derailed मालगाड़ी के 22 डिब्बे हुए डिरेल, कई गाड़ियों के रूट बदले
यह गाड़ियां की रद्द Now Goods Train Derailed in Kerala
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग हरकत में आ गया और प्रभावित रूट पर आने वाली अन्य यात्री और मालगाड़ियों को रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही राहत-बचाव टीम को मौके पर भेजते हुए ट्रेक सूचारू करने के आदेश रेल अधिकारियों ने दे दिए। रेलवे अधिकारियों के अनुसार एनार्कुलम-अलापुझा एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम-तिरुचिरापली इंटरसिटी एक्सप्रेस, गुरुवयूर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, एर्नाकुलम एक्सप्रेस, एर्नाकुलम-कन्नूर एक्सप्रेस, कोट्टायम-नीलांबुर एक्सप्रेस, नीलांबुर-कोट्टायम एक्सप्रेस समेत गुरुवयूर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया।
यह गाड़ियां की रद्द
एक महीने में तीसरी मालगाड़ी पटरी से उतरी Now Goods Train Derailed in Kerala
बता दें कि मालगाड़ी का पटरी से उतरने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले इसी माह में दिल्ली आगरा रूट पर मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। इसके बाद फिर राजस्थान में भी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे, अब यह हादसा हो गया। हालांकि रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं। लेकिन फिर भी इस तरह से मालगाड़ियों का पटरी से नीचे उतरना कई सवाल खड़े करता है।
एक महीने में तीसरी मालगाड़ी पटरी से उतरी
Connect With Us : Twitter Facebook