इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Viral Old Rastaurant Bill): आजकल लोग पुराने जमाने के बिल की फोटो क्लिक कर उनको सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे है। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और 18 रुपये में साइकिल के बिल के बाद ऐसा ही एक और बिल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

दरअसल,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @indianhistory00 यूजर ने तकरीबन 52 साल पुराना डोसा और कॉफी खरीदने का बिल शेयर किए है। जो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वायरल बिल मे डोसा और कॉफी खरीदा गया है, जिसमें डोसे की कीमत एक रुपये और कॉफी भी एक रुपये की है जिससे टोटल बिल दो रुपये बना है। वो भी सर्विस टैक्स 6 पैसे और सर्विस चार्ज 10 पैसे के साथ। डोसा और कॉफी की इतनी कम कीमत होने कि वजह से यह वायरल बिल तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। क्योंकि अब के जमाने में 2 रुपये में अच्छी टॉफियां भी बड़ी मुश्किल से मिलती है, और तब आज से 52 साल पहले लोगों को मात्र 2 रुपए में भरपेट खाना खा लेते थें। बता दें यह वायरल बिल दिल्ली के मोती महल रेस्टोरेंट 28 जून 1971 का  है।

वायरल बिल यहां देखें

Also Read: सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स के 9वें सीजन की विनर 9साल की जेटशेन डोहना लामा बनीं