India News (इंडिया न्यूज), CUET UG Admit Card: एनटीए ने सीबीएसई के 12वीं कक्षा के नतीजों के बाद सीयूईटी यूजी 2024 के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। अब छात्र इन एडमिट कार्ड को एनटीए की वेबसाइट Exams.nta.ac.in या nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल CUET परीक्षाएं 15 मई से लेकर 24 मई तक चलेंगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। इस सीयूईटी यूजी के लिए परीक्षाएं दो अलग-अलग मोड में आयोजित की जा रही हैं। दरअसल, पेन और पेपर से परीक्षा 15, 16, 17 और 18 मई को आयोजित की जाएगी, जबकि कंप्यूटर आधारित टेस्ट 21, 22 और 24 मई को आयोजित की जाएगी।
परीक्षार्थी सिर्फ ये चीजें लेकर जाए
बता दें कि छात्रों को परीक्षा के दिन कुछ महत्वपूर्ण चीजें अपने साथ ले जाने की अनुमति है। जिसमें प्रवेश पत्र, वैध सरकारी आईडी, पारदर्शी बॉल पेन, पासपोर्ट साइज फोटो, पारदर्शी पानी की बोतल, चीनी की गोलियाँ। परीक्षा में कई चीजों को ले जाना मना है, जिसमें मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, हैंडबैग, पर्स, किसी भी प्रकार का कागज, स्टेशनरी का सामान, खाने का सामान साथ ले जाना मना है।
ऐसे करे एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले छात्र exams.nta.ac.in पर जाएं।
- फिर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट का पेज खोलें।
- उसके बाद CUET UG के प्रवेश पत्र वाले पेज पर जाएं।
- अब छात्र अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
- इसके बाद छात्र लॉगिन करें और अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।