India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Voilence: हरियाणा हिंसा पर हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता बीएस हुड्डा ने कहा कि अगर सही समय पर सही कदम उठाए गए होते तो इस घटना को टाला जा सकता था। जब दंगा होता है तो उससे किसी भी पक्ष को फायदा नहीं होता बल्कि लोगों को बहुत नुकसान होता है, नुकसान राज्य और देश का होता है। गुरुग्राम और फ़रीदाबाद औद्योगिक शहर हैं और गुरुग्राम में कई MNC के कार्यालय हैं। स्कूल और कॉलेज बंद हैं और इन MNC के कार्यालय बंद हैं। तो, कौन भुगतेगा? देश और राज्य।”

बता दें कि नंहू में 31 जूलाई को हिंसा उस वक्त भड़की जब एक धर्मिक यात्रा पर उपद्रवियों द्वारा हमला कर दिया गया। इस हिंसा में नंहू में 2 होमगार्ड समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं हिंसा की आग गुरुग्राम तक भड़की जहां एक इमाम समेत दो लोगों की जान चली गई।

वहीं नंहू (मेवात) में हुई संप्रादयिक हिंसा का अपडेट देते हुए हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह TVSN प्रसाद ने बताया कि स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। हमारे पास पर्याप्त बल है और हमने भारत सरकार से अनुरोध किया और वे हमें 24 कंपनियां देने में तत्पर रहें। उन्होंने कहा, “हिंसा के बाद हरियाणा के  5 जिलों में 93 FIR दर्ज की गई हैं।  जिसमें हिंसक क्षेत्र नूंह में 46 FIR, फरीदाबाद में 3 FIR और गुरुग्राम में 23 FIR दर्ज की गई हैं।”

ये भी पढ़ें –Digvijay Singh-Kamal Nath: दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को बताया सर्वेसर्वा, पुरानी दोस्ती या कोई और वजह?