India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav:उत्तर प्रदेश में आयोजित महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर सपा प्रमुख ने महाकुंभ को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, धोती पहनने से कोई योगी नहीं हो जाता, अगर हमें 400 सीटें मिलतीं तो सड़कों पर तलवारें लहराई जातीं। अखिलेश यादव ने कहा, सरकार ने अपने महाकुंभ के आयोजन को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, श्रद्धालुओं के लिए कम इंतजाम किए गए, लेकिन प्रचार-प्रसार में काफी आगे रहे। महाकुंभ के दौरान हमने जो सुझाव दिए, बीजेपी उसे आलोचना मान रही थी। साल 2013 में समाजवादी पार्टी को भी कुंभ के आयोजन का मौका मिला था, इसलिए मैं अपने अनुभव के आधार पर या जो भी आशंकाएं सामने रख सकता था, उसके अनुसार हम लगातार सुझाव दे रहे थे।
कुंभ को लेकर कही ये बात
सपा शासनकाल में आयोजित कुंभ की तुलना योगी सरकार द्वारा आयोजित महाकुंभ से करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 2013 के कुंभ जैसी तैयारियां 2025 में भी देखने को नहीं मिली। बीजेपी में इतना अहंकार है कि वे अच्छे इरादे से दिए गए निर्देशों को भी गलत मानते हैं। उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम योगी ने कहा था कि अगर 100 करोड़ श्रद्धालु भी आएंगे तो हमारे पास उनके लिए भी इंतजाम हैं। बीजेपी सही आंकड़े छिपाने और झूठे आंकड़े फैलाने में माहिर है।
उन्होंने आगे कहा, भाजपा ने बड़े-बड़े विज्ञापन दिए कि पहली बार डिजिटल कुंभ होने जा रहा है और डिजिटल कुंभ का दावा ऐसा था कि यह इतना डिजिटल होगा कि कोई भी डेटा मांगा जाएगा तो सरकार चंद सेकेंड में उपलब्ध करा देगी। वे कहते थे कि ड्रोन से पूरी निगरानी होगी, लेकिन ऐसा लगता है कि ड्रोन उड़ ही नहीं रहे हैं। जिस समय ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे और डिजिटल की सबसे ज्यादा जरूरत थी, उस समय सब बंद कर दिया गया।
मरने वालों की संख्या नहीं बताई-अखिलेश यादव
सपा नेता ने कहा, संगम नौज की भगदड़ में मरने वालों की संख्या नहीं बताई, परिजनों पर मौत का कारण बदलने का दबाव बनाया। कुंभ में लापता हुए हजारों लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। महाकुंभ की क्या तैयारियां थीं, कितना पैसा खर्च हुआ, इसका हिसाब कहां है? भाजपा धार्मिक उन्माद बढ़ा रही है, सरकार बांट रही है, फंड का इस्तेमाल बांटने के लिए करती है। भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें 400 सीटें मिलतीं तो सड़कों पर तलवारें लहराई जातीं।
दलित उत्पीड़न में यूपी नंबर 1 है-अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने औरंगजेब को लेकर बात करते हुए कहा, इतिहास को इतिहास रहने दीजिए उस पर चर्चा मत करिए। सपा की कोशिश है कि सब मिलकर काम करें। हम ने पीडीए को मजबूत किया। हमारे दलित पर सबसे ज्यादा उत्पीड़न, प्रयागराज में दलित की जान ले ली गई , जगह जगह पर सुनने में आता है दलितों की हत्या कर दी गई, कानून राज के साथ सामाजिक न्याय हो, साथ ही उन्होंने कहा, दलित उत्पीड़न में यूपी नंबर 1 है महिलाओं के उत्पीड़न में यूपी नंबर 1 , हमारा धर्म हमें टॉलरेंस सिखाता है , कोई धोती पहनने से योगी नहीं बनता।
वक्फ बिल को लेकर कही ये बात
वक्फ बिल को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, जिन्होंने वक्फ बिल लाया था, ने कहा, हम वक्फ के खिलाफ हैं, भाजपा छीनने की राजनीति करती है। जैन धर्म के लोग आंदोलन कर रहे हैं, भाजपा ने मंदिर की जमीन छीन ली। यह संशोधन वक्फ की जमीन छीनने के लिए आया है, भाजपा भूमाफिया पार्टी है।