इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
उड़िया फिल्मों की एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी और एक्टर से सांसद बने अनुभव मोहंती का तलाक इन दिनों सुर्खियों में है। दोनों की शादी को 8 साल हो चुके हैं। अनुभव मोहंती उड़िया फिल्मों में अभिनय कर काफी नाम कमा चुके हैं, वहीं वर्ष प्रियदर्शिनी भी एक्ट्रेस है। दोनों 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों में अनबन शुरू हो गई। हालात इस कदर बिगड़ गए कि मामला कोर्ट तक आ पहुंचा। दोनों ने ही एक दूसरे के खिलाफ शिकायत भी दी हुई है। इसी कारण कपल के बीच तलाक का मामला सुर्खियों में है।
अनुभव मोहंती ने लगाए ये आरोप
दरअसल, सांसद अनुभव मोहंती ने पत्नी वर्षा प्रियदर्शिनी के खिलाफ याचिका दायर में कहा था कि वह उनका पैतृक घर खाली कर दें, मैं उनके लिए अलग घर की व्यवस्था करने को तैयार हूं। एक अन्य याचिका में अनुभव मोहंती ने वर्षा के आय के स्रोतों का खुलासा करने की भी मांग की थी।
इसके अलावा तलाक मामले में सांसद अनुभव मोहंती कई बार सोशल मीडिया पर निजी जिंदगी को लेकर खुलासा कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि शादी के कई साल बाद भी उनकी पत्नी ने अपने साथ शारीरिक संबंधों और स्वाभाविक दांपत्य जीवन की अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा था कि शादी के 8 साल बाद भी उनकी पत्नी वर्षा ने संबंध बनाने की इजाजत नहीं दी। इससे मैं मानसिक तनाव से गुजर रहा हूं।
वर्षा प्रियदर्शिनी ने लगाए ये आरोप
दूसरी ओर, वर्षा ने भी अनुभव के खिलाफ याचिका दायर की थी जिसमें कहा था कि उसे मां बनने के अधिकारों से वंचित रहने दिया गया। वर्षा ने आरोप लगाया कि अनुभव आदतन शराबी हैं और उनके कई दूसरी लड़कियों के साथ अफेयर्स भी हैं।
एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी ने भी सोशल मीडिया के जरिए अनुभव मोहंती पर घरेलू हिंसा और नाजायज संबंध रखने का आरोप लगाया था। वर्षा ने पति अनुभव मोहंती के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज करवाया है।
कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
फिलहाल हाल ही में ओडिशा के कटक जिले की एसडीजेएम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। जिसको लेकर दोनों फिर से सुर्खियों में हैं। कोर्ट ने वर्षा प्रियदर्शिनी को अनुभव मोहंती का पैतृक घर खाली करने का निर्देश दिया है। वहीं, सांसद अनुभव मोहंती को भी हर महीने वर्षा को 30,000 रुपये की आर्थिक सहायत देने का फरमान सुनाया है।
कैसे एक्टर से सांसद बने अनुभव मोहंती?
गौरतलब है कि अनुभव मोहंती उड़िया फिल्मों के लोकप्रिय एक्टर रह चुके हैं। अनुभव ने अपने राजनीति करियर की शुरूआत 2013 में ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) से की थी। इसके बाद 2014 में ओडिशा सरकार ने मोहंती को राज्यसभा सांसद बनाया। 2014 में ही अनुभव ने वर्षा प्रियदर्शनी के साथ शादी की थी। 2019 में मोहंती को केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट से टिकट मिली थी जहां से जीतकर लोकसभा में चले गए।
ये भी पढ़ें : Mahindra की मई 2022 की सेल में आया 244 प्रतिशत का उछाल
ये भी पढ़ें : 1 जून से गैस सिलेंडर समेत बदल रहे कई ऐसे नियम, जिनका सीधा असर पड़ेगा आपकी जेब पर
ये भी पढ़ें : सोने चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube