India News (इंडिया न्यूज), IAS Officer Sujata Karthikeyan: ओडिशा सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए आईएएस अधिकारी सुजाता कर्तिकेयन के चाइल्ड केयर लीव बढ़ाने के आवेदन को नकार दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, सुजाता कर्तिकेयन ओड़िशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी वीके पांडीयन की पत्नी हैं। ओडिशा चुनाव खत्म होने के बाद से वह पिछले 6 महीने से चाइल्ड केयर लीव पर थीं। उनकी लीव 26 नवंबर को खत्म हो गई है, उन्होंने अपनी इन छुट्टियों को 6 महीने और बढ़ाने के लिए आवेदन किया था, जिसे सरकार ने स्वीकार नहीं किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा यह जानकारी दी गयी है।

सरकार ने आवेदन को किया अस्वीकार

नोटिस में लिखा, “सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, 27 नवंबर 2024 से छह महीने के चाइल्डकैअर अवकाश के आपके आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाता है। आपको बुधवार से सेवा में शामिल होने के लिए कहा जाता है।” बता दें की सुजाता कर्तिकेयन अपनी बेटी की दसवीं की परीक्षा के दौरान 31 मई से 26 नवंबर तक छुट्टी पर थी, उन्होंने यह अवधि खत्म होने से पहले ही 4 नवंबर को 6 महीने की और छुट्टी बढ़ाने का आग्रह किया था।

हेमंत सोरेन ने चौथी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में जुटे INDIA गठबंधन के कई दिग्गज नेता

मिशन शक्ति विभाग से किया गया था ट्रांसफर

जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही आईएएस अधिकारी सुजाता कर्तिकेयन का मिशन शक्ति विभाग से ट्रांसफर किया था। इस मिशन से कर्तिकेयन 6 साल तक जुड़ी रही थीं, इसके बाद उनका ट्रांसफर एक ऐसे विभाग में किया गया जहां लोगों का सीधा संपर्क नहीं था। इसके बाद उनकी पोस्टिंग वित्त विभाग में विशेष सचिव के पद पर हुई। नवीन पटनायक सरकार के सत्ता में रहते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग में उनके खिलाफ कई बार शिकायतें दर्ज कराईं। बीजेपी ने उनपर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्तिकेयन बीजेडी के चुनाव प्रचार में शामिल हो रही हैं बीजेपी ने सरकार पर आरोप लगाया था कि, मिशन शक्ति के अनुसार सरकार ने 70 लाख ग्रामीण महिलाओं को 6 लाख स्वयं सहायता समूहों में जोड़ा था और इससे बीजेडी ने वोट प्राप्त की थीं।

कौन है विष्णु गुप्ता? जिन्होंने राजस्थान में छेड़ दी मंदिर वाली नई जंग, जानिए