India News(इंडिया न्यूज),Odisha landslide:  ओडिशा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कोरापुट में शनिवार जमीन का एक हिस्सा ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसके बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ओडिशा के कोरापुट में शनिवार को जमीन का एक हिस्सा ढहने से तीन महिला मजदूरों की मौत हो गई।

Delhi Water Crisis: पाइपलाइन काटने की हो रही साजिश, दिल्ली में पेयजल संकट के बीच जलमंत्री आतिशी का बड़ा आरोप-Indianews

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब वे कोलाब बांध के किनारे मुर्रम खदान में मिट्टी खोद रही थीं अधिकारियों के अनुसार, सलमानगुडा गांव के दस मजदूर कोलाब बांध के पास माटीखाला मुर्रम पहाड़ी पर मिट्टी खोदने गए थे, तभी जमीन का एक हिस्सा ढह गया, जिससे उनमें से तीन जिंदा दब गए।

Telangana: तेलंगाना में BJP कार्यकर्ताओं ने केसीआर को लेकर लगाए विवादित पोस्टर, जानें वजह-Indianews

अधिकारियों ने दी जानकारी

अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और दमकल विभाग की टीम मौके पर भेजी गई। बचाव दल ने सात मजदूरों को बाहर निकाला, जबकि तीन की पहचान पूर्णी जानी, सन्मति जानी और चंपा बदनायक के रूप में हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि कोरापुट के विधायक रघुराम माछा भी बचाव अभियान की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।