नई दिल्ली: भारतीय डाक सेवा के अधिकारी शिवम त्यागी और भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी आर्या आर नायर ने अपनी शादी में अनोखी शपथ ली, जिससे वे चर्चा में आ गए। दोनों 27 जनवरी को केरल के कोट्टायम जिला स्थित एक सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी के बंधन में बंधे थे। इन दोनों की शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई। शादी बड़ी ही सादगी और शांत माहौल में हुई लेकिन नवविवाहितों ने अपनी शादी में जो शपथ ली उससे वो दोनों सुर्खियों में आ गए।

अहमदाबाद में तैनात शिवम ने कहा कि सरल शादी का आइडिया आर्या ने दिया। मेरे रिश्तेदार शादी के कार्यक्रम की प्रतिक्षा कर रहे थे, जबकि इस फैसले से उन्हें सांस्कृतिक सदमा लग गया। आने वाले वर्षों में भी हम अनाथ बच्चों के शिक्षा का खर्च उठाते रहेंगे और उनके शैक्षिक खर्चों को पूरा करने में मदद करेंगे।

20 बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने की शपथ

शिवम और आर्या में एक अनाथालय के 20 बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने के लिए शपथ ली है। 2021 बैच की आईआरएस अधिकारी आर्या ने कहा कि शादी से जुड़े उत्सवों को छोड़ने मुश्किल था। मेरे दोस्त और रिश्तेदार शादी की तारीख का इंतजार कर रहे थे। सभी शादी के कार्यक्रम को दो से तीन दिन तक करने के उत्सुक थे। आर्या फिलहाल ट्रेनिंग पर हैं।

अब सभी हमारी सराहना कर रहे हैं- आर्या

अनोखी शपथ के बाद आर्या ने कहा कि मेरे माता-पिता सरकारी सेवा से रिटायर हैं। उनकी इच्छा थी कि शादी को धूमधाम से बनाया जाएगा और सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया जाएगा। अनाथ बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने के निर्णय रिश्तेदारों को भी पसंद नहीं आया था। लेकिन अब सभी मेरे फैसले की सराहना कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े- https://www.indianews.in/top-news/finance-minister-sitharamans-reply-on-adani-case-know-what-he-said/