इंडिया न्यूज़,दिल्ली(viral Pakistan India Train Ticket): सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। हाल ही में लोग पुराने जमाने के बिल की फोटो क्लिक कर उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी पसंद कर रहे है। पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, 18 रुपये में साइकिल, 2 रुपये में मसाला डोसा कॉफी और 1959 में सोने के गहनों का बिल वायल होने के बाद इस समय रेलवे का टिकट तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल,सोशल मीडिया पर यह वायरल टिकट 17 सितंबर 1947 में पाकिस्तान के रावलपिंडी और अमृतसर के बीच ट्रेन यात्रा की है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पाकिस्तान रेल लवर्स नाम के एक पेज ने शेयर किया है। इस वायरल टिकट को अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है। यह वायरल टिकट नौ लोगों के यात्रा करने का जिसपे सबके नाम लिखे हुए है, जिसके टोटल किराए के हिसाब से 1947 में नौ लोगों को पाकिस्तान के रावलपिंडी से भारत के अमृतसर आने में केवल 36 रुपये और 9 आने ही लगते थे। यानी भारत से पाकिस्तान आने में प्रति व्यक्ति किराया मात्र 4 रुपये लगता था वो भी थर्ड एसी में।
वायरल रेलवे टिकट यहां देखें
Also Read: बाहुबली 2 और KGF2 को पीछे छोड़ 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई पठान