Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहे हैं। कच्चे तेल के दामों में आई गिरावट का असर अब पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट पर भी दिखने लगा है। ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर अब 84 डॉलर के आस-पास पहुंच गया है। इस बीच आज मंगलवार, 18 अप्रैल को सुबह जारी पेट्रोल-डीजल के खुदरा दामों में भी बदलाव दिखाई दिया। कई शहरों में आज तेल के दाम घट गए हैं।

सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, गुरुग्राम में पेट्रोल 24 पैसे गिरकर 96.66 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। जबकि डीजल 22 पैसे गिरकर 89.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। राजस्‍थान के जयपुर में लगातार दूसरे दिन आज पेट्रोल 8 पैसे टूटा और 108.08 रुपये पर पहुंच गया। वहीं डीजल भी 7 पैसे गिरकर 93.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं कच्‍चे तेल की कीमतों में कोई खासा बदलाव वहीं दिखाई दे रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव लगभग 2 डॉलर गिरकर 84.60 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  1. दिल्ली- पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
  2. मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  3. कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  4. चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24  रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के रेट

  • जयपुर- पेट्रोल 108.08 रुपये और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम- पेट्रोल 96.66 रुपये और डीजल 89.54 रुपये प्रति लीटर

सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए दाम

बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दामों में हर रोज बदलाव होता है। रोज सुबह 6 बजे नए रेट जारी किए जाते हैं।। आप एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल-डीजल का रोजाना का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक 9224992249 नंबर पर RSP के साथ सिटी कोड और 9223112222 नंबर पर BPCL ग्राहक लिखकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता 9222201122 नंबर पर HP Price भेजकर कीमत पता कर सकते हैं।

Also Read: आज से बदलेंगे मौसम के मिजाज, प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत, तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना