India News, (इंडिया न्यूज),OLA Bharat EV Fest: त्योहार के सीजन को देखते हुए देश की टॉप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक शानदार डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आई है। जानकारी के लिए बता दें कि, इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कंपनी भारत ईवी फेस्ट इवेंट चला रही है।

इलेक्ट्रिक रश डिस्काउंट

इसमें ग्राहकों को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर भारी छूट और दूसरे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। जिसके बाद अब कंपनी ने 72 घंटे के लिए ‘इलेक्ट्रिक रश डिस्काउंट’ भी चालू कर दिया है। खास ऑफर के तहत आप दशहरा फेस्टिव डिस्काउंट से इतर 2,000 रुपये की बचत अलग से कर पाएंगे। बता दें कि, ओला के ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए आपके पास 72 घंटे समय है।

ऑफर सीमित समय तक

इसके साथ ही बता दें कि, ओला ने दशहरा को देखते हुए ऑफर्स की शुरुआत की है। वहीं 72 घंटे वाले ऑफर का लाभ उठाने के अलावा 24,500 रुपये तक बचा सकते हैं। लेटेस्ट ऑफर्स के तहत आप 22 से लेकर 24 अक्टूबर तक सस्ते दाम पर ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। वहीं स्पेशल डील के जरिए आप Ola S1X+ मॉडल को 5,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

16 अक्टूबर तो किया एलान

बता दें कि, ओला ने 16 अक्टूबर को भारत ईवी फेस्ट का ऐलान किया था। फेस्टिव ऑफर के तहत कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों को 24,500 रुपये तक बचत करने का मौका मुहैया कराया। इसके अलावा शानदार एक्सचेंज बोनस और पार्टनर बैंक के साथ बढ़िया फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

ये भी पढ़े