India News (इंडिया न्यूज़), Olympic Games Paris 2024 : पेरिस 2024 ओलंपिक की शुरुआत हो चुकी है और भारतीय खिलाडियों ने यहां पर अपना दम खम दिखाना शुरू कर दिया है। ओलंपिक अभियान के दौरान 25 जुलाई को इंडियन प्लेयर्स चमके हैं और दीपिका कुमारी समेत कई महिलाओं का नाम सामने आया है। इसके साथ ही ओलंपिक के पहले दिन ही तीरंदाजी प्लेयर्स ने अपना आगे का सफर फाइनल कर लिया है। आज भारतीय खिलाड़ियों ने तीरंदाजी के साथ शुरुआत की और 6 भारतीय तीरंदाज पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया है, जिसमें 3 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।

पेरिस ओलंपिक्स में 25 जुलाई यानी आज मेंस और वुमेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड हुए, वुमेन इंडिविजुअल रैकिंग राउंड में दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भक्त नजर आईं। भारत की महिला टीम आज के मैच में चौथे नंबर पर रही और 1983 पॉइंट्स हासिल किए। इसके साथ ही टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह तय कर ली है। इस स्पर्धा में दक्षिण कोरिया नंबर 1 रहा। दूसरे नंबर पर चीन और तीसरे नंबर मैक्सिको रहा।

IPL 2025: इस टीम के कोच बनेंगे युवराज सिंह! सैलरी जान उड़ जाएंगे आपके होश

आर्चरी, वीमेंस इंडीविजुअल इवेंट की बात करें तो इसमें 111 पॉइंट्स के साथ अंकिता भकत 12वें नंबर पर हैं और वीमेंस टीम में उनका 9वां नंबर है। अभी मेंस इंडिविजुअल रैकिंग राउंड होगा, जिसमें भारतीय टीम से अरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव नज़र आएंगे। बता दें कि कल यानी 26 जुलाई को पेरिस ओलंपिक्स की ओपनिंग सेरेमनी होगी। इसकी शुरुआत आर्चरी स्पर्धा से की गई है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ ICC हुआ सख्त, T20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली इस टीम पर बैन का खतरा