India News(इंडिया न्यूज), Om Birla: ओम बिरला ने लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा भगवान शिव की तस्वीर दिखाने का विरोध किया। आपको बता दें कि ओम बिरला ने विपक्षी दल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हरकत को अस्वीकार किया जब राहुल गांधी भगवान शिव की तस्वीर दिखाने लगे। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
PM Modi के सामने हाथ जोड़कर माफी क्यों मांगने लगे Mallikarjun Kharge? कहा ‘सच बोलने वाले…’
राहुल गांधी की हरकत का ओम बिरला ने किया विरोध
राहुल गांधी की इस हरकत पर आपत्ति जताते हुए स्पीकर ने कहा, कि ”नियमों के मुताबिक तख्तियां दिखाने की इजाजत नहीं है और आप ये नहीं कर सकते।” लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने यह भी कहा कि संविधान, भारत के विचार और भाजपा द्वारा प्रस्तावित विचारों का विरोध करने वाले लाखों लोगों पर व्यवस्थित तरीके से हमला किया गया है।
मुझपर पीएम के आदेश द्वारा किया गया हमला- राहुल
राहुल गांधी ने कहा, कि ”भारत के विचार, संविधान और संविधान पर हमले का विरोध करने वाले लोगों पर व्यवस्थित और व्यापक हमला हुआ है। हममें से कई लोगों पर व्यक्तिगत रूप से हमला किया गया। कुछ नेता अभी भी जेल में हैं। जिसने भी सत्ता और धन के संकेंद्रण और गरीबों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर हमले के विचार का विरोध किया, उसे कुचल दिया गया।” उन्होंने कहा, कि ”मुझ पर भारत सरकार के आदेश से, भारत के प्रधानमंत्री के आदेश से हमला किया गया। इसका सबसे सुखद हिस्सा प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 55 घंटे की पूछताछ थी।”
धर्म घर पर स्थापित की है शिवलिंग तो भूल कर भी ना करें ये गलतियां