India News (इंडिया न्यूज),Om Birla: भाजपा के ओम बिरला एक बार फिर 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। ओम बिरला ने दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनकर इतिहास रच दिया है। वहीं इससे पहले देश में कोई भी सांसद लगातार दो बार अध्यक्ष नहीं रहा है। आज बुधवार को संसद में ध्वनिमत से यह फैसला लिया गया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्षी नेता राहुल गांधी ने ओम बिड़ला को लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचाया।

ओम बिरला 17वीं लोकसभा में अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। ओम बिड़ला ने 18वीं लोकसभा में अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार, 25 जून को अपना नामांकन दाखिल किया था। NDA के बहुमत के अनुसार, ओम बिड़ला की जीत लगभग तय थी।

शाहरुख खान मेरे बच्चे जैसे हैं…, Nana Patekar ने लुटाया किंग खान पर प्यार -IndiaNews

कैसा रहा राजनीतिक करियर

ओम बिड़ला भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और 17वीं लोकसभा में भी अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। उस समय वे निर्विरोध चुने गए थे। एनडीए ने एक बार फिर उन्हें उम्मीदवार बनाया था। वे राजस्थान की कोटा बूंदी सीट से तीसरी बार सांसद चुने गए हैं।

लगातार तीन बार विधायक बने बिरला

ओम बिरला का संसदीय अनुभव भले ही ज्यादा लंबा न रहा हो, लेकिन वे साल 2003 से लगातार हर चुनाव जीतते आ रहे हैं। साल 2003 में उन्होंने कोटा से पहला विधानसभा चुनाव लड़ा और जीता। इसके बाद 2008 में उन्होंने कोटा दक्षिण सीट से कांग्रेस के शांति धारीवाल को हराकर विधानसभा चुनाव जीता।

Punjab में घुस आए Terrorist, बंदूक दिखाकर बनवाया डिनर, इन जगहों पर हाई एलर्ट