India News (इंडिया न्यूज़), OP Rajbhar Joins NDA, लखनऊ: काफी दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर NDA में शामिल हो गए हैं। आज रविवार, 16 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की है। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि राजभर के आने से NDA को काफी मजबूती मिलेगी। बता दें कि दोनों नेताओं की इससे पहले 14 जुलाई को मुलाकात भी हुई थी।
अमित शाह ने NDA में किया राजभर का स्वागत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है। मैं NDA परिवार में उनका स्वागत करता हूं।”
अमित शाह ने अपनी मुलाकात का एक फोटो शेयर किया है। जिसमें राजभर के साथ उनके बेटे अरविंद राजभर भी दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “श्री ओपी राजभर जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं। राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।”
2024 चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला लिया- राजभर
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने इस पर कहा, “हमारी पार्टी और भाजपा ने आगामी 2024 चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला लिया है। 14 तारीख को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई और विभिन्न बिंदुओं पर बात हुई। दोनों दल के मिलने से पूरे प्रदेश में एक बड़ी ताकत पैदा होगी। देश के प्रधानमंत्री की जो सोच है उसे आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी।”
Also Read:
- टमाटर के आसमान छूते दाम के बीच लखनऊ में NCCF द्वारा 90 रुपए प्रति किलो कराया जा रहा उपलब्ध
- दिल्ली को बाढ़ से राहत के आसार नहीं, देश के इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी