India News (इंडिया न्यूज),Omar Abdullah Cabinet Meeting: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री उमर उसी बैसरन घाटी में अपनी कैबिनेट बैठक करने जा रहे हैं, जहां आतंकियों ने बेकसूर पर्यटकों का खून बहाया था। बता दें, यह पहली बार है जब सीएम उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक श्रीनगर से बाहर हो रही है। इसके पीछे वजह ठप पड़े पर्यटन को फिर से पटरी पर लाना है। इसके लिए सरकार ने केंद्र से मदद भी मांगी है।

जम्मू-कश्मीर कैबिनेट, शीर्ष सिविल और पुलिस अधिकारी श्रीनगर के सिविल सचिवालय में नहीं, बल्कि मंगलवार को पहलगाम के एक रिसॉर्ट में बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के करीब एक महीने बाद होने जा रही है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे।

सिम्मी शहरिया ने जॉर्डन में सीनियर एशियन में कांस्य पदक जीत रचा इतिहास,  2 साल से कर रही थी कठोर अभ्यास, तिरुपति लिमिटेड की स्पॉन्सर खिलाड़ी है सिम्मी

पहली बार राजधानी से बाहर हो रही है बैठक

इस सरकार के कार्यकाल में यह पहली बार है कि कैबिनेट की बैठक सामान्य ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर या शीतकालीन राजधानी जम्मू से बाहर होगी। पहलगाम में बैठक का उद्देश्य एकजुटता दिखाना और पर्यटन क्षेत्र को पुनर्जीवित करना है। हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जहां इस मौसम में होटल पूरी तरह बुक रहते थे, वहीं आज वे खाली पड़े हैं। इससे न केवल पर्यटन को नुकसान हो रहा है, बल्कि जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

कैबिनेट की इस बैठक का उद्देश्य क्या है

सीएम उमर की अगुवाई में होने वाली इस बैठक का एजेंडा अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि इस बैठक का महत्व राष्ट्र विरोधी और असामाजिक तत्वों को यह प्रतीकात्मक संदेश देने में अधिक है कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।

बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में बेगुनाहों का आतंकियों ने बहाया था खून

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही कई लोग घायल भी हुए थे। यहां आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी थी। इस हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों का सफाया कर दिया। हमले के बाद जम्मू-कश्मीर से पर्यटक वापस लौट गए थे। तब से लेकर अब तक पूरी घाटी खाली पड़ी है। इससे स्थानीय कारोबारियों को भारी नुकसान हो रहा है। इस स्थिति को सुधारने के लिए सरकार पहलगाम में कैबिनेट मीटिंग करने जा रही है। इससे लोगों के अंदर का डर खत्म होगा।

देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर में हरियाणा के ऊर्जा विभाग का अहम योगदान रहना चाहिए, मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को दिए निर्देश