India News (इंडिया न्यूज), Omar Abdullah Statement On Army : जम्मू में आतंकी घटनाओं को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी के पीछे सेना की आवाजाही को एक वजह बताया है। अब्दुल्ला ने कहा है कि लद्दाख में चीन की घुसपैठ के दौरान जम्मू से सैनिकों को हटाकर सीमा पर भेजा गया, जिससे इलाके में सुरक्षा बलों की कमी हो गई। उमर अब्दुल्ला ने कहा, जब चीन ने लद्दाख में घुसपैठ की, तो कश्मीर से सेना नहीं हटाई गई, बल्कि जम्मू से सैनिकों को भेजा गया। इससे जम्मू में सुरक्षा कमजोर हुई।
2020 में भारत-चीन सीमा विवाद के बाद जम्मू से अतिरिक्त सैनिकों को लद्दाख भेजा गया था। सीएम अब्दुल्ला कठुआ मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक तारिक अहमद के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 सालों में जम्मू के कई इलाकों में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं। वहीं हाल के महीनों में रियासी, पुंछ और राजौरी जैसे इलाकों में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं।
सीएम अब्दुल्ला ने क्या कहा?
शहीद जवान तारिक अहमद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अब्दुल्ला ने कहा कि, हमारा प्रयास होना चाहिए कि इस तरह की दुर्घटनाएं न हों। हमने आतंकवाद पर इस तरह काबू पाया कि जम्मू-कश्मीर में मातम का यह सिलसिला हमेशा के लिए थम गया… हमारे 4 बहादुर पुलिस कर्मियों ने अपनी जान कुर्बान कर दी, लेकिन कई मासूमों की जान बच गई… पिछले 3-4 सालों से आप खुद देख रहे हैं कि जम्मू के कई इलाकों में इस तरह की घटनाएं देखने को मिली हैं।
‘यह एक गैर जिम्मेदाराना बयान है’
सीएम अब्दुल्ला के इस बयान के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने सीएम अब्दुल्ला के बयान पर जोरदार हमला बोला है। कविंदर गुप्ता ने कहा कि यह बयान बचकाना है, गैरजिम्मेदाराना है। उन्हें ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए। गुप्ता ने कहा कि ‘आप एक शहीद की शहादत पर वहां गए हैं, आप किसे कटघरे में खड़ा कर रहे हैं? आप सेना पर सवाल उठा रहे हैं या भारत की एजेंसियों पर? आप पाकिस्तान के बारे में कुछ नहीं कहते, उन्हें पता होना चाहिए कि किस जगह पर क्या बात करनी है।
Amit Shah और PM Modi ने बना लिया बिहार जीतने का प्लान, जानें आज से ऐसा क्या शुरू होने वाला है
‘ये सिर्फ मुसलमानों का…’, कुणाल कामरा का जिक्र कर फडणवीस-CM योगी पर फायर हुए ओवैसी, अब बवाल मचना तय!