India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद हर तरफ दुःख से भरा माहौल है, वहीँ देश प्रदेश में लोग इस घटना के बाद बुरी तरह टूट गए हैं। वहीँ सबसे बुरा हाल उनके परिवारों का है। इस दौरान उमर सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवज़ा देने की घोषणा कर दी है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है।

  • उमर अब्दुल्ला ने जताया दुःख
  • मुआवजे की कर दी घोषणा

Viral Video: पहली की टशनबाजी, अब घुटनो पर बैठकर मांग रहे माफी, गुरुग्राम में बाइकर्स पर हमला करने वाले युवकों को पुलिस ने चखाया मजा

उमर अब्दुल्ला ने जताया दुःख

इस बात का ऐलान करते हुए, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर एक पोस्ट जारी किया है जिसमे कहा गया है कि, कल पहलगाम में हुए घृणित आतंकवादी हमले से मैं बहुत स्तब्ध और व्यथित हूं, उन्होंने आगे कहा कि, कोई धनराशि नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ क्रूरता के इस बर्बर और मूर्खतापूर्ण कृत्य के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम खोए हुए अनमोल जीवन के लिए शोक मनाते हैं।

मुआवजे की कर दी घोषणा

इसके अलावा मुख्यमंत्री अमर अब्दुल्लाह ने कहा कि कोई भी धनराशि प्रियजनों के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन समर्थन और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, जम्मू-कश्मीर सरकार मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा करती है। उन परिवारों को 10-10 लाख की राशि दी जाएगी जिन्होंने अपना चिराग खोया है। इस बात की घोषणा जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने की है।

आतंकवादी स्वाहा…,आतंकियों को जहन्नुम पहुंचाकर ही दम लेंगे सनातनी, प्रयागराज के साधू-संत करने जा रहे ऐसा काम, नहीं बचेगा जल्लादों का नामोनिशान