इंडिया न्यूज, मुंबई:
Omicron Cases India Update देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज देर शाम प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में कुल मामलों की संख्या 300 के पार पहुंच गई। महाराष्ट्र में आज ओमिक्रॉन के 23 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 300 से पार हो गई। बता दें कि महाराष्टÑ और दिल्ली में नए वैरिएंट के अब तक सबसे ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं। गुजरात में सात नए केस सामने आने के अलावा कर्नाटक और केरल में भी आज नए केस रिपोर्ट हुए हैं।
महाराष्ट्र में कुल केस 88 हुए, सीएम ने बुलाई बैठक (Omicron Cases India Update)
महाराष्ट्र में 23 नए संक्रमित मिलने के बाद राज्य में ओमिक्रॉन के केसों की संख्या 88 पहुंच गई है। इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने देर रात कोविड टास्क फोर्स की बैठक बुलाई।
Uddhav Thackeray, Chief Minister, Maharashtra
मुख्यमंत्री सचिवालय ने यह जानकारी दी है। माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार पांबिदियों को बढ़ाने का भी फैसला ले सकती है।
कमजोर इम्युनिटी वालों पर ज्यादा प्रभाव, भीड़ से बचें, वैक्सीन लें : Maninder Agarwal (Omicron Cases India Update)
आईआईटी कानपुर के पद्मश्री प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा है कि ओमिक्रॉन से बचाव की तैयारी हमें खुद ही करनी होगी। उन्होंने कहा कि अब तक सामने आए डाटा के अनुसार यह कहा जा सकता है कि जिन लोगों की इम्युनिटी पावर मजबूत रही है उन पर इस वैरिएंट का असर कम देखने को मिला है।
IIT Professor Maninder Agrawal
वहीं जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर रही है वे इसके प्रभाव में ज्यादा आए हैं। मणीन्द्र के मुताबिक बचाव का केवल यही तरीका है कि लोग भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और मास्क लगा कर रखें। उन्होंने कहा, जिहोंने अब तक वैक्सीन की खुराक नहीं ली है वे जल्द वैक्सीन ले लें। (Omicron Cases India Update)
Read More :Delhi Mumbai can Become Omicron Hotspot ओमिक्रॉन ने बढ़ाई सरकार की टेंशन
Read More: Omicron In Haryana करनाल के बाद पानीपत में ओमिक्रॉन के दो केस
Connect With Us : Twitter Facebook