प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिमाचल के दौरे पर
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Omicron India Update देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार शाम तक यह संख्या 422 पहुंच गई। कई लोगों की रिपोर्टें अभी आनी थी जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका थी। इस बीच चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन का नया केस सामने आया।
उधर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भी ओमिक्रॉन के एक केस की पुष्टि हुई है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को यानी कल हिमाचल के मंडी दौरे पर जाएंगे। इसलिए ओमिक्रॉन का केस मिलने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
दस राज्यों में पंजाब भी शामिल जहां केंद्र की विशेष टीमें जाएंगी (Omicron India Update)
केंद्र सरकार ने कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिन दस राज्यों में विशेष टीमें भेजने का निर्णय लिया है उनमें पंजाब भी शामिल है। बता दें कि जिन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं या फिर वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है वहां सरकार ने विशेष स्वास्थ्य टीमें भेज दी हैं।
पंजाब के अलावा अन्य नौ राज्यों में पश्चिम बंगाल, महाराष्टÑ, केरल, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। ये टीमें तीन से पांच दिन तक राज्यों में रहेंगी और वहां स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगी।
सर्विलांस, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और कंटेनमेंट पर जोर (Omicron India Update)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का पूरा जोर सर्विलांस, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और कंटेनमेंट आॅपरेशन पर है। मंत्रालय ने कहा है कि जिन राज्यों में विशेष टीमें भेजी गई हैं वे वहां मुख्य रूप से सर्विलांस, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और कंटेनमेंट आपरेशन के अलावा कोरोना टेस्टिंग पर नजर रखेंगी।
इसके साथ ही जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए ‘इंसाकॉग’ को सैंपल भेजने में शामिल होंगी। ये टीमें अस्पतालों में एंबुलेंस, बिस्तरों की उपलब्धता, वेंटिलेटर व मेडिकल आॅक्सीजन की सप्लाई भी सुनिश्चित करेंगी। इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने पर भी जोर होगा।
Read More : Government Ready to Beat Omicron हम कितने तैयार मंथन करना जरूरी, क्या आपने कोरोना वैक्सीन ली
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube