India News (इंडिया न्यूज), Cricket Match Between MPs: संसद में लगातार हंगामा चल रहा है, इसके बीच सभी दलों के सांसद क्रिकेट मैदान में खेलते हुए नजर आएंगे। ख़ास बात यह है कि, रविवार  यानी (15 दिसंबर, 2024) को  ये सांसद नेशनल स्टेडियम में साथ  क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे। संसद में चाहे नेता एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप और एक दूसरे की नीतियों को कुरेदने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ये मैच नशा विरोधी और टीबी मुक्त भारत अभियान के बैनर तले मैच होगा। जानकारी के अनुसार, लोक सभा वर्सेज राज्यसभा के बीच क्रिकेट मैच होगा।

अनुराग ठाकुर ने कही ये बात

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मानें तो विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सपा के मुखिया अखिलेश यादव से भी संपर्क किया जाएगा और वे निचले सदन की टीम से खेल सकते हैं और खास बात यह है कि जिस तरह से संसद  के अंदर सत्तारूढ़ और विपक्ष के बीच हल्लाबोल चल रहा है। हंगामा चल रहा है। इस बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है । मैदान में सांसदों में गजब की दोस्ती देखने को मिलेगी। टीम में सांसदों में वैसे सांसद को ज्यादा तवज्जो है, जो पहले क्रिकेटर रह चुके हैं। युसूफ पठान, हरभजन सिंह और कीर्ति आजाद पूर्व क्रिकेटर हैं। अब राजनीति की पिच भी खेल रहे हैं। इस मैच का उद्घाटन लोक सभा स्पीकर  करेंगे और मैच नेशनल स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से होगा।

क्या है’ मौत का कैंप’ जिसमें अपनों को तलाश कर रहे सीरियाई लोग? असद के देश छोड़कर भागते ही दमिश्क की सुरंगों में लग गई भीड़

सूत्रों से हमें जानकारी मिली है। जिसके मुताबिक टीम कुछ इस प्रकार होगी।

निचले सदन की टीम

  • अनुराग ठाकुर
  • किरण रिजिजू
    कमलेश पासवान
  • युसूफ पठान
  • कीर्ति आजाद
  • मनोज तिवारी
  • गौरव गोगोई
  • दीपेन्द्र हुड्डा

उच्च सदन की टीम

  • जयंत चौधरी
  • संजय झा
  • कार्तिकेय शर्मा
  • मिलिंद देवड़ा
  • राघव चड्ढा
  • नीरज शेखर
  • डैरेक ओ ब्रायन

Bihar Assembly Elections:’बुर्का वोट’ की वजह से सदमे में आई JDU, चुनाव से पहले हो सकता कुछ बड़ा!