India News (इंडिया न्यूज), Lashkar-e-Taiba terrorist Abu Qatal : दुनिया में पाकिस्तान दहशतग्रदों के लिए शुरूआत से ही सबसे सुरक्षित स्थान रहा है। ओसामा बिन लादेन इसका सबसे बड़ा उदाहरण रहा है, जिसे अमेरिका ने पाकिस्तान के ने एबटाबाद में मार गिराया था। अब इसी कड़ी में भारत में 26/11 हमला करने का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद इस वक्त मौत से लड़ रहा है।

पाकिस्तान के झेलम में हुई फायरिंग में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्या घायल हो गया है। उसे रावलपिंडी के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस हमले में उसके राइट हैंड अबू कताल की मौत हो गई है। इस खबर ने पूरे पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है।

वहीं हाफिज सईद के भतीजे अबू कताल की बात करें तो वो भी कई आतंकवादी हमलों, विशेष रूप से 2024 के रियासी आतंकी हमले में शामिल था। अब इसको लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद का बड़ा बयान सामने आया है।

‘कई हमलों का मास्टरमाइंड था अबू कताल’

अबू कताल की मौत को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने कहा कि, अबू कताल की मौत अच्छी खबर है। वह जून 2024 मे शिव खोरी मंदिर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमले का मास्टरमाइंड था। इसके अलावा भी वह कई आतंकी हमलों में शामिल रह चुका है। उन्होंने बताया कि हाफिद सईद का भतीजा राजौरी और पुंछ इलाकों में घुसपैठ की साजिश रच रहा था. उन्होंने कहा कि अबू कताल डायरेक्ट हाफिज सईद से आदेश ले रहा था।

‘भारत अज्ञात बंदूकधारियों का कर्जदार है’

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अबू-कताल पर अज्ञात बंदूकधारियों पर गोलिबारी को लेकर शेष पॉल वैद ने कहा, भारत अज्ञात बंदूकधारियों का कर्जदार है… यह अच्छी बात है कि ऐसे आतंकियों का सफाया हो रहा है और पाकिस्तान को भी इससे राहत मिलेगी। ऐसी भी हो सकती है कि लश्कर विरोधी आतंकी संगठन उन्हें निशाना बना रहे हों, हम नहीं जानते, लेकिन भारत आभारी है कि उसके दुश्मनों का सफाया हो रहा है। यह हाफिज सईद के लिए बड़ा झटका है क्योंकि कताल न केवल उसका भतीजा था, बल्कि उसका करीबी सहयोगी भी था।

‘हमारे घर में घुस चुका है भारत’ – पाक एक्सपर्ट

हाफिज सईद पर हमले और अबू कताल की हत्या के बाद पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। अब इस हमले को लेकर पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमरचीमा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पाकिस्तान में भीतर शहर भी जो हमले हो रहे हैं, उसमें भारत का हाथ है. उन्होंने कहा कि वे (भारत) हमारे घर में घुस चुके हैं। अबू कताल की मौत के बाद कमरचीमा ने कहा कि भारत सरकार पैसे देकर पाकिस्तान के लोगों से ही मर्डर करवा रही है। चीमा ने आगे कहा कि पाकिस्तान का इन हमलों को लेकर कोई कंट्रोल नहीं है।

Sunita Williams Salary : 9 महिनों तक अंतरिक्ष में फंसे होने के बाद, NASA अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को देगा मोटा वेतन

रूकने का नाम नहीं ले रहा BLA,पाकिस्तान के टूकड़े करने का बनाया खतरनाक प्लान, PM Shehbaz के फूले हाथ-पैर