इंडिया न्यूज (India News), Terrorist Killed: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आज मंगलवार, 27 जून को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की ये मुठभेड़ कुलगाम जिले के हुवरा गांव में शुरू हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान इस मुठभेड़ में घायल हो गया है। इसके साथ ही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक स्थानीय आतंकी को ढ़ेर कर दिया है।

सुरक्षाबलों ने बरामद की आपत्तिजनक सामग्री

खबर के अनुसार, मुठभेड़ में मारा गया आतंकी सीमापार से नहीं आया था। बल्कि स्थानीय आतंकी था। आदिल अहमद लोन के तौर पर आतंकी की पहचान की गई है। सामने आई जानकारी के अनुसार, हाल ही में मारा गया आतंकी आदिल अल बद्र संगठन से जुड़ा हुआ था। सुरक्षाबलों और पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

Also Read: महाराष्ट्र: ठाणे के ‘काठ अन् घाट’ होटल में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद