India News (इंडिया न्यूज़), टेक न्यूज, OnePlus Nord 3:चाइनीज कंपनी वनप्लस जल्द ही भारत में वनप्लस नॉर्ड 3 जल्द ही लांच करने वाली है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल कम्युनिटी फोरम के जरिए स्मार्टफोन को टीज़ किया है। इस टीजर को वनप्लस के नेक्स्ट नॉर्ड सीरीज के स्मार्टफोन के लिए शेयर किया है। हालांकि अभी OnePlus Nord CE 3 5G का डेट अभी सामने नहीं आया है।
बताया जा रहा है कि लांच होने वाले इस फोन में दो स्टोरेज ऑप्शन जो 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज में आयेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में वनप्लस नॉर्ड 3 को 32 हजार रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus Nord 3 का स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: कंपनी वनप्लस नॉर्ड 3 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले सामने ला सकती है।
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर: इस फोन में मीडियाटेक डायमेनसिटी 9000 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नॉर्ड 3 में 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
- बैटरी: पावर बैकअप के लिए फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-fi,GPS, ब्लूटूथ, NFC के साथ एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
ये भी पढ़े- नथिंग स्मार्टफोन के साथ चार्जर भी होगा युनिक, सीईओ ने शेयर की तस्वीर