India News,(इंडिया न्यूज),Operation Ajay: इजरायल और फलस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के कारण पूरी दुनिया में हरकंप सा मच गया है। जिसके बाद अब भारत सरकार ने इजरायल में फंसे भारतीयों का वापस अपने वतन लाने के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया है। जिसकी जानकारी देते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि, इजरायल से वापस लौटने की इच्छा रखने वाले हमारे नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ लॉन्च किया जा रहा है। इसके लिए विशेष चार्टर उड़ानों और अन्य की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
18000 से ज्यादा भारतीय फंसे
(Operation Ajay)
आगे जानकारी देते हुए कहा कि, विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। इस्राइल में करीब 18,000 भारतीय नागरिक काम या पढ़ाई के सिलसिले में रह रहे हैं। यहां रहने वाले भारतीयों का एक बड़ा हिस्सा देखभाल करने वालों के रूप में काम करता है, लेकिन वहां लगभग एक हजार छात्र, कई आईटी पेशेवर और हीरा व्यापारी भी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, हमास से लड़ने के लिए इस्राइल ने पक्ष और विपक्ष को मिलाकर बुधवार को एक आपातकालीन साझा सरकार का गठन किया।
प्रधानमंत्री बेंजामिन ने जताई सहमति
(Operation Ajay)
इसके साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि, ऑपरेशन अजय के लॉन्च करने की बात को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पूर्व रक्षा मंत्री व मध्यमार्गी विपक्षी दल के नेता बेनी गैंट्ज के साथ बैठक में साझा सरकार बनाने पर सहमति जताई जो पूरी तरह से युद्ध पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसके साथ ही संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई है। इसके साथ ही हमास की सैन्य शाखा अल कासम ब्रिगेड ने दावा किया है कि, उसके लड़ाके अभी इस्राइल के अंदर बने हुए हैं और लड़ाई जारी रखे हैं।
ये भी पढ़े
- चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, छ्त्तीसगढ़ के इन अधिकारियों को हटाया
- पश्चिमी UP में डेंगू का कहर, जानिए अब तक कितनों की मौत