India News (इंडिया न्यूज), Anantnag Encounter: कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के खात्में का अभियान लगातार पांचवें दिन भी जारी है। इंडियन आर्मी ने कोकरनाग के जंगलों में पहाड़ियों के पास दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। इन चूहों को बिल से निकालने की सेना ने पूरी तैयारी कर ली है। बस आखिरी प्रहार सेना करने ही वाली है। बता दें कि चार दिनों से आतंकी को सेना ने घेर कर रखा है। ऐसी खबरे आ रही हैं कि एक और आतंकी को ढेर किया गया है। जिस जगह हुई है वहीं मुड्रोन के जरिए दो शवों को देखा गया है। जिनमेंएक शव आतंकवादी का है वहीं दूसरा शुक्रवार को शहीद हुए जवान का है। दोनों शव अब तक बरामद नहीं हुए हैं, क्योंकि घटनास्थल पर भारी गोलीबारी जारी है।
बम बरसा रही सेना
आतंकियों के खिलाफ इंडियन आर्मी बम बरसा रही है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कोकेरनाग के जंगलों में ही चार दिनों से पहाड़ियों पर 2-3 आतंकी पनाह लिए हए हैं। दहशतगर्दों को इंडियन आर्मी ने चारों ओर से घेर लिया है। जल्द से जल्द उनका खात्मा हो इसके लिए रॉकेट लॉन्चर और अन्य भारी हथियारों से हमले किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पहाड़ पर आतंकियों को मार गिराने के लिए इंडियन आर्मी ड्रोन से बम बरसा रही। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
तीन अफसर शहीद
कर्नल मनप्रीत सिंह
उम्र- 41 साल
दूसरी शहादत
2. 19 राष्ट्रीय राइफल्स
मेजर आशीष धौंचक
उम्र- 36 साल
तीसरी शहादत
3.शहीद DSP, जम्मू कश्मीर पुलिस
हुमायूं मुजम्मिल भट
उम्र- 29 साल
पाकिस्तान की साजिश
इस आतंकी वारदात के पीछे पाकिस्तान की साजिश थी ये साफ हो चुका है। बता दें कि क्रॉस बॉर्डर कॉल इंटरसेप्ट से में यह जानकारी सामने आई है कि आतंकवादियों की घुसपैठ और हमले की योजना सीमा पार में तैयार की जा रही थी।
यह भी पढ़ें:-
- देश मना रहा आज विश्वकर्मा पूजा, जानें इसका शुभ मुहूर्त और महत्व
- देशभर में मूसलाधार वर्षा, MP में मची आफत, रेड अलर्ट जारी, IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट
- कई जगहों पर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें ताजा रेट्स