India News (इंडिया न्यूज़), Operation Lotus: लोक सभा चुनाव 2024 पास है ऐसे में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम की मानें तो कर्नाटक में ‘ऑपरेशन लोटस’ की शुरुआत हो गई है। इसके तहत ‘बीजेपी ने विधायकों को दिया 50 करोड़ रुपये का ऑफर’ दिया है। फिलहाल इस बयान पर अपडेट आना बाकी है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिणी राज्य में ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाने की कोशिश कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें यह प्रतिक्रिया तब आई जब सिद्धारमैया से भाजपा के बारे में पूछा गया, उन्होंने आरोप लगाया कि अगर सबसे पुरानी पार्टी कर्नाटक में लोकसभा चुनाव हार जाती है तो उनके नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर जाएगी।
‘ऑपरेशन लोटस’ पर बवाल
इससे पहले इसी साल जनवरी माह में पंजाब भाजपा इकाई ने आम आदमी पार्टी (आप) पर ‘ऑपरेशन लोटस’ की ”धोखाधड़ी वाली कहानी” बनाने का आरोप लगाया था। जिससे यह पता चलता है कि भाजपा दिल्ली के सात आप विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये में खरीदने की कोशिश कर रही है। सेना से सेवानिवृत्त पंजाब भाजपा के मुख्य प्रवक्ता कर्नल जयबंस सिंह ने रविवार को दावा किया कि दिल्ली के शराब ठेकों के वितरण में भ्रष्टाचार के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले आप ने अपने सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के प्रति जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए झूठ बोला था।
- Weather Report: शनिवार को सुहाना होगा मौसम, कई राज्यों में होगी बारिश; देशभर में IMD का रिपोर्ट
- CUET PG Result 2024: सीयूईटी पीजी रिजल्ट जारी? ऐसे कर सकते हैं अपना परिणाम
- AP Inter Results 2024 जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार से ब्रेक लेकर मिठाई खाने पहुंचे राहुल गांधी, देखें वीडियो