India News (इंडिया न्यूज)Operation sindoor: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विवादित बयान देकर बीजेपी को हमला करने का मौका दे दिया है। उन्होंने विदेश दौरे पर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसदों की तुलना ‘पहलगाम हमले’ के आतंकियों से की है। यह प्रतिनिधिमंडल दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ भारत का संदेश देने गया है। रमेश के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे ‘भयानक तुलना’ बताया है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सैन्य और कूटनीतिक कार्रवाई को कमजोर करने का भी आरोप लगाया है।
‘कुछ करने से पहले ही भारत ने हमला कर दिया…’ शहबाज शरीफ का बड़ा कबूलनामा, ब्रह्मोस की मार से दहल उठा था PAK
आतंकियों से किया विदेश दौरे पर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सांसदों की तुलना
जयराम रमेश ने कहा कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकी चार अन्य हमलों में भी शामिल थे और अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। सांसदों और आतंकियों की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे सांसद और आतंकी दोनों ही खुलेआम घूम रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा, ‘पहलगाम के ये आतंकी चार हमलों में शामिल थे और फिर भी ये इधर-उधर घूम रहे हैं। हमारे सांसद भी इधर-उधर घूम रहे हैं और आतंकी भी इधर-उधर घूम रहे हैं।’
‘आतंकवादियों को निशाना बनाने के बजाय वे हमें निशाना बना रहे हैं’
कांग्रेस नेता ने भाजपा पर कांग्रेस के सवालों का जवाब न देने का बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल उनकी पार्टी को निशाना बनाती है, जबकि उसका निशाना आतंकवादी होने चाहिए। उन्होंने आगे कहा, ‘उनका अटैक कांग्रेस पार्टी पर है, आतंकवादियों पर होना चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। आतंकवादियों को अरेस्ट किया जाना चाहिए। हर दिन जो मिसाइलें दागी जा रही हैं, वे कांग्रेस पार्टी की ओर दागी जा रही हैं।’
‘क्या संसद को उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए?’
वहीँ, कांग्रेस पर भारतीय जनता पार्टी ने आतंकियों और सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के बीच ‘भयावह तुलना’ करने का गंभीर आरोप लगाया है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘कांग्रेस न केवल हमारे सैन्य हमले (ऑपरेशन सिंदूर) को ‘छिटपुट’ बताकर कम करके आंक रही है, बल्कि हमारे कूटनीतिक हमले को भी कम करके आंक रही है।’ उन्होंने आगे सवाल किया, ‘क्या संसद को उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए?’ गौरतलब है कि वैश्विक आउटरीच प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस पार्टी के सांसद भी शामिल हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर भी शामिल हैं, जो ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिका जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा था कि सरकार पाकिस्तान के खिलाफ एक ‘छोटी’ लड़ाई लड़ रही है। कर्नाटक में एक रैली में बोलते हुए कांग्रेस नेता ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों की जान बचाने में विफल रहने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की थी।