India News (इंडिया न्यूज), Jaishankar On Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर विपक्ष अभी भी केंद्र सरकार पर हमलावर है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका ने दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम कराया। वहीं, सरकार बार-बार कह रही है कि इसमें किसी तीसरे देश का कोई हस्तक्षेप नहीं था। इसी क्रम में एक बार फिर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत का रुख करते हुए कहा कि हमने सभी देशों से कहा कि हम तभी रुकेंगे जब पाकिस्तान रुकेगा, नहीं तो हमें कड़ा जवाब मिलता रहेगा।
एस जयशंकर ने विदेश मामलों की सलाहकार समिति की बैठक में हिस्सा लिया। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने विदेशी हस्तक्षेप को लेकर कहा कि जब भी कोई देश हमसे पूछेगा तो हमने यही कहा कि अगर वे गोली चलाएंगे तो हम गोली चलाएंगे, अगर वे रोकेंगे तो हम ही रोकेंगे। इसके अलावा उन्होंने सिंधु जल संधि को लेकर कहा कि जो भी होगा वह राष्ट्रहित में होगा और अच्छा होगा।
अमेरिका के हस्तक्षेप पर क्या बोले एस. जयशंकर?
जयशंकर ने सदस्यों से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के पहले चरण के बाद जब अमेरिकी सचिव ने कहा कि पाकिस्तान बड़ा हमला कर सकता है, तो हमने जवाब दिया कि अगर पाकिस्तान बड़ा हमला करता है, तो हम भी उससे बड़ा हमला करने के लिए तैयार हैं। डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता वाली पोस्ट पर विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों डीजीएमओ के बीच बातचीत की वजह से संघर्ष विराम हुआ, इसमें किसी देश की कोई भूमिका नहीं है।
अपने बयान पर मचे बवाल पर क्या बोले विदेश मंत्री?
अपने बयान पर मचे बवाल पर जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को दी गई जानकारी पर एक बार फिर स्थिति साफ की और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर चलने के कुछ देर बाद ही पाकिस्तान को यह जानकारी दे दी गई थी कि हमारे निशाने पर सिर्फ आतंकी ठिकाने हैं।
इसके साथ ही विदेश मंत्री ने समिति के सदस्यों से अपील की कि अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप सीधे सरकार से बात करें। इस मुद्दे पर मीडिया में जाकर ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल न उठाएं, क्योंकि इससे माहौल खराब होता है, पाकिस्तान को मौका मिलता है और ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।