India News (इंडिया न्यूज), Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इसके तहत पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को जलाकर राख कर दिया गया। जिसके बाद पाकिस्तान में हड़कंप है, वहीं दूसरी ओर भारत में लोग बेहद खुश हैं। यूपी की बात करें तो पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिवार ने सेना पर भरोसा जताया है। एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान मृतक शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने कहा कि जो कार्रवाई की गई है, वह उनके पति को सच्ची श्रद्धांजलि है. आज उनकी आत्मा को शांति मिलेगी।
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने जी मीडिया से खास बातचीत की। इस दौरान मृतक शुभम की पत्नी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनते और देखते ही उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम देकर मोदी जी ने दिखा दिया है कि हमने व्यक्तिगत स्तर पर आपका बदला लिया है। उन्होंने सेना का शुक्रिया अदा किया कि सेना ने इतनी जल्दी बदला लिया। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा था और उन्होंने उस भरोसे के मुताबिक पाकिस्तान से बदला लिया है। ऐशन्या ने कहा- मैं प्रधानमंत्री मोदी की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया।
पहलगाम में मारा गया था शुभम द्विवेदी
कानपुर के कारोबारी शुभम द्विवेदी अपनी पत्नी ऐशन्या और परिवार के साथ कश्मीर के पहलगाम घूमने गए थे। 12 फरवरी को उनकी शादी हुई थी। आतंकियों ने शुभम के सिर में गोली मार दी। इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे। इस हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा था और बदला लेने की मांग हो रही थी। शुभम द्विवेदी के परिवार ने कहा कि आखिरकार देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए शुभम के साथ हुई बर्बरता का बदला ले लिया।
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर
मंगलवार रात जब लोग सो रहे थे, तब भारतीय सेना ने अपना पराक्रम दिखाया और पाकिस्तान की सीमा में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर मिसाइलें दागकर नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इनमें आतंकी समूह लश्कर-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया। जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर समेत 9 आतंकी कैंप तबाह कर दिए गए हैं। पीओके में धमाकों के बाद एलओसी पर गोलाबारी शुरू हो गई है, वहीं भारतीय सेना मोर्चे पर डटी हुई है।