India News (इंडिया न्यूज), India Strikes in Pakistan: पहलगाम हमले के बाद भारत ने बदला लेते हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इस बीच, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, जापान के अपने समकक्षों से बात की। उन्होंने रूस और फ्रांस के अधिकारियों से भी संपर्क किया। एनएसए डोभाल ने विभिन्न देशों के अपने समकक्षों को पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई और संघर्ष को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
‘भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं’
अजीत डोभाल ने अपने समकक्षों से कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान तनाव बढ़ाने का फैसला करता है, तो भारत मजबूती से जवाब देने के लिए तैयार है।
पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद सख्त जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।
ख्वाजा आसिफ बड़ा बयान
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि यह तनाव तभी खत्म हो सकता है जब भारत अपने आक्रामक रुख से पीछे हटे। उनके इस बयान के बाद पाकिस्तानी सेना ने शाहबाज शरीफ से भारत के हवाई हमले का जवाब देने की इजाजत मांगी। इस पर शाहबाज ने कहा कि उन्होंने अपनी सेना को खुली छूट दे दी है। उन्होंने कहा कि सेना को पूरा अधिकार है।
भारत द्वारा किए गए हवाई हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री, सभी सेनाओं के प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। एनएससी की बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली और सुरक्षा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।