India News (इंडिया न्यूज)Operation Sindoor: भारत ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला कर पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर अंजाम दिया। प्रसिद्ध कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर भावुक प्रतिक्रिया दी है।
ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि पांचों पांडवों ने मिलकर देश की माताओं और बहनों के सिंदूर का बदला लिया था। आज भारत के लिए गौरव और वीरता का दिन है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने नौसेना, थलसेना और वायुसेना के साथ मिलकर पाकिस्तान और उसके पाले हुए आतंकियों को सबक सिखाकर भारत की बेटियों के सिंदूर का कर्ज चुकाया है।
‘तुम RSS भूल जाओ..’ Operation sindoor पर आया इस पाकिस्तानी से हिंदुस्तानी बने सिंगर का रिएक्शन, न्यूज एंकर को कहा- Aaaal is vell
हर नागरिक लेना चाहता था बदला
उन्होंने आगे कहा कि निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या का बदला लेना हर भारतीय की दिली इच्छा थी। यह बहुत जरूरी था। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 बेगुनाह लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी थी। उस हमले में कई बहनों के सिंदूर उजड़ गए थे। आज ऑपरेशन सिंदूर ने उन आंसुओं का बदला ले लिया है।
एकता का दिया संदेश
ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने अपने संदेश में देशवासियों से शांति और एकता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, यह जीत हमारी सेना के पराक्रम और सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है। हमें अपने सैनिकों पर गर्व है, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक प्रहार किया। अब हमें देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।
भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया
आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। भारतीय सेना की यह कार्रवाई 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने नौ आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने भी शामिल थे।