India News (इंडिया न्यूज), Opposition Protest: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निर्वासन नीति को लेकर पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है। ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को उनके देश भेजा जा रहा है। अमेरिका में रह रहे भारत के 104 एनआरआई को भी निर्वासित किया गया है। इसके विरोध में आज यानी गुरुवार (6 फरवरी, 2025) को विपक्षी नेताओं ने संसद के बाहर हथकड़ी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी नेता संसद के मकर द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने हथकड़ी पहनी हुई है। 

विपक्षी नेताओं ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव, कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह समेत अन्य विपक्षी नेता संसद में हथकड़ी पहनकर विरोध प्रदर्शन करते देखे जा सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, विपक्षी सांसदों का कहना है कि अमेरिका से निर्वासित भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। इस पूरे मुद्दे पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेरिका से निर्वासित भारतीयों को लेकर कहा कि वे सपना दिखा रहे थे कि भारत विश्व गुरु बन गया है लेकिन सरकार अब चुप है। 

बेहद कमजोर 2 देशों के सामने झुका सुपरपावर अमेरिका, 24 घंटे के अंदर ही पलटे Trump, पूरी दुनिया के सामने हो गई फजीहत

विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब

अमेरिका ने भारतीयों को बेड़ियों में जकड़ कर गुलामों की तरह भेजा। महिलाओं, बच्चों तक को सरकार नहीं बचा पाई। सरकार को बताना चाहिए कि ये लोग भारत क्यों छोड़कर चले गए। इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार हमला कर रहा है। इस पूरे मुद्दे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सरकार की तरफ से बयान दिया है।

प्रियंका के भाई की शादी से फैमिली ड्रामा हुआ लीक? गायब हो गईं परिणीति चोपड़ा, सामने आया बड़ा अपडेट