India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: बिहार के पटना में आज (23 जून) को विपक्ष की बैठक चल रही है। इस बैठक में 15 से ज्यादा अलग-अलग राज्यों के विपक्षी दल मौजूद हुए है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष की एकजुटता का भार सभाला और सभी राज्यों के विपक्षी नेताओं को एक करने के लिए पटाना में बैठक बुलाई। कांग्रेस की तरफ से इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के नेता राहुल गांधी शामिल हुए।
अब ऐसे में बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस पर तंज कसा है। उनहेंने कहा, “मैं विशेषतौर पर कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर यह घोषित कर दिया कि कांग्रेस PM मोदी को अकेले हराने में नाकाम है, उन्हें सहारे की ज़रूरत है”
Also Read: ‘2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है’, जम्मू में बोले गृह मंत्री अमित शाह