India News (इंडिया न्यूज़), Opposition meeting: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के विरुध देश के तमाम विपक्षी दल एक मंच में आने तैयारी कर चुके हैं। विपक्षी दलों की पटना में होने वाली ये बैठक 23 जून को होगी। इस महाबैठक में देश की विभिन्न पार्टियों के बड़े–बड़े चहरे शामिल होने वाले है। गौरतलब है कि इन चेहरों अब दो बड़े नेता और जुड़ने जा रहे हैं। विपक्षी एकता की इस महाबैठक में जम्मू–कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी शामिल होंगी।
- पटना में २३ जून को होगी विपक्षी दल की महाबैठक
- 6 राज्यों के सीएम होंगे शामिल
- 18 विपक्ष दल होंगे शामिल
मालूम हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्षी एकता की कोशिश में जुटे हैं। हालांकि विपक्ष की ये बैठक 12 जून को होनी थे, लेकिन कांग्रेस के खास नेतृत्व की गैरमौजूदगी के चलते टाल दिया गया था। जिसके बाद इस बैठक का दिन 23 जून को निश्चित किया गया।
नीतीश समेत पांच राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद
विपक्षी एकता को लेकर होने जा रही महागठबंधन की महाबैठक काफी अहम साबित हो सकती है। लोकसभा चुनावों से पहले होने वाली इस बैठक में महागठबंधन के सभी नेता अपनी जमीन तैयार करने के लिए सही रणनीति बनाने के अवसर तलाश रहे हैं।विपक्षी महाबैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पांच राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
महाबैठक में शामिल होने वाले दल
विपक्ष की इस बैठत में राजद और जदयू समेत कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, भाकपा, माकपा,भाकपा (माले) ,सपा, डीएमके, राकांपा, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, आम आदमी पार्टी, हम, इंडियन नेशनल लोकदल, शिव सेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे). जेएमएम जैसे दल शामिल होंगे।