India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: पटना में कल हुई विपक्षी दलों की बैठक पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती अपने बिहार के दौरे का अनुभव सांझा किया।  उन्होंने कहा, “मेरा बिहार का अनुभव बहुत अच्छा रहा. हम सबका एक ही मुद्दा था कि लोकतंत्र, संविधान और धर्मनिरपेक्षता को बचाना है… अगर विपक्षी एकता नहीं होगी तो 2024 में न तो विपक्ष बचेगा और न ही विपक्ष के नेता”

कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा था?

पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक खत्म होने के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेताओं ने अपनी बात रखी थी। साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, ” जो मुल्क के अंदर हो रहा है और हमारे लोकतंत्र, संविधान, सेक्युलरिज्म पर हमला हो रहा है उसका प्रयोगशाला हमारा जम्मू-कश्मीर बन चुका है। इसकी शुरूआत जम्मू-कश्मीर से हुई है और पूरे मुल्क में वहीं हो रहा है जो हमारे साथ हुआ है। हमने जिस महात्मा गांधी, नेहरू के मुल्क के साथ हाथ मिलाया है वही आइडिया ऑफ इंडिया है। हम गांधी के भारत को गोडसे का देश नहीं बनने दे सकते है।”

ये भी पढ़ें – Hajj Yatra 2023: जानें इस बार कब से शुरू होगा हज यात्रा, इस्लाम में हज क्यों है इतना अहम