इंडिया न्यूज: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत अपने तीसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रहे हैं। इसी दौरान विधानसभा में मुख्यमंत्री गहलोत ने पुराना बजट पढ़ना शुरू कर दिया। जिसके तुरंत बाद मंत्री महेश जोशी ने उन्हें बीचे में ही रोका। ऐसे में सदन में भी जमकर हंगामा होना शुरू हो गया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया।
सीएम गहलोत ने पढ़ा पुराना बजट
सीएम गहलोत ने सुबह 11 बजे बजट भाषण पढ़ना शुरू किया था। इसी बीच गहलोत बजट पढ़ते-पढ़ते अटक गए। सीएम ने मनरेगा की 125 दिन शहरी रोजगार गारंटी योजना की जानकारी बजट में पढ़ दी। इसके बाद मंत्री महेश जोशी ने सीएम के पास जाकर उन्हें रोका। इस गलती पर सीएम ने माफी भी मांगी। गहलोत भी हैरान रह गए कि आखिर बजट के पेपर में पुराने बजट के कागज कहां से आ गए।
सतीश पूनिया ने किया ये ट्वीट
बजट में सीएम गहलोत से हुई इस गलती के बाद विपक्ष नेता प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। विपक्ष नेता सतीश पूनिया ने ट्विट करते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री जी ने पुराना बजट पढ़ा, राजस्थान में अब बजट भी लीक..’
‘राजस्थान का ये अपमान, नहीं सहेगा राजस्थान’ के लगे नारे
बता दें कि इस बीच नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी से बजट को स्थगित करने की मांग की। उन्होंने कहा, ये बजट पेश नहीं हो सकता। विधानसभा में ‘राजस्थान का ये अपमान, नहीं सहेगा राजस्थान’ के नारे लगे, दूसरी ओर सत्ता पक्ष के नेताओं ने भारत जोड़ो के नारे लगाने शुरू कर दिए।
बजट का हुआ घोर अपमान- कटारिया
वहीं, विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि यह राजस्थान का दुर्भाग्य है कि राजस्थान का वित्त मंत्री जो पढ़ने के लिए आया है वो कागज़ ही कोई दूसरा निकले। बजट का घोर अपमान हुआ है और बजट की संवेदनशीलता खत्म हुई है।
ये भी पढ़ें: विधानसभा में सीएम गहलोत पढ़ने लगे पुराने साल का बजट, विपक्ष ने किया जमकर हंगामा