Gujarat Election 2022: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर शुक्रवार, 25 नवंबर को उनके 2002 में दंगाइयों को सबक सिखाने वाले बयान को लेकर जमकर हमला बोला है। गुजरात के नाडियाड खेड़ा में शुक्रवार को अमित शाह ने एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने कहा कि 2002 में अशांति फैलाने वालों को सबक सिखाया गया था। जिसके बाद प्रदेश में शांति कायम हुई।

ओवैसी का अमित शाह पर पलटवार

आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह के इसी बयान पर पलटवार किया। गुजरात के जुहापुरा में ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “अमित शाह ने रैली के दौरान बयान दिया कि उन्होंने 2002 में गुजरात के दंगाइयों को सबक सिखाया है। मैं अमित शाह को बताना चाहता हूं कि आपने 2002 में जो सबक सिखाया था वह यह था कि बिलकिस के दुष्कर्मियों को आप मुक्त करेंगे। आपने जो सबक सिखाया वह यह था कि आप बिलकिस की तीन साल की बेटी के कातिलों को रिहा करो। तुमने हमें यह भी सिखाया कि अहसान जाफरी को मारा जा सकता है।”

दो चरणों में होंगे चुनाव

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण के चुनाव 1 दिसंबर और दूसरे चरण के चुनाव 5 दिसंबर को होंगे। 89 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। बाकि की 93 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में वोटिंग की जाएगी।

Also Read: संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार का हुआ एलान, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी कलाकारों को सम्मानित