India News (इंडिया न्यूज), National Herald Case : राहुल और सोनिया गांधी पर ED ने नेशनल हेराल्ड मामले में एक बार फिर से शिकंजा कसना शुरूकर दिया है। इसकी वजह से कांग्रेस में हला मचा हुआ। पार्टी कार्यक्रता इसको लेकर कई जगहों पर विरोध कर रहे हैं। पार्टी के बड़े नेता इसे बीजेपी की साजिश बता रहे हैं। अब इसी कड़ी में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने एक अलग ही दावा कर दिया है। उन्होंने तो ED की जांच पर ही सवाल उठा दिया है।
चिदंबरम ने दावा किया कि ED को इस मामले में जांच करने का अधिकार ही नहीं है, क्योंकि इसमें न तो मनी ट्रेल है और न ही कोई अपराध है। आगे मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उदाहरण के लिए वोडाफोन केस का जिक्र किया और सरकार पर केंद्रीय एजेंसी का राजनीतिक दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
‘ED इस मामले की जांच नहीं कर सकती’
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, नेशनल हेराल्ड केस में कोई अपराध नहीं है, क्योंकि लोन को इक्विटी में बदलना गैरकानूनी नहीं है। उन्होंने कहा, ED इस मामले में जांच कर ही नहीं सकती, क्योंकि इसमें न तो मनी ट्रेल है और न ही कोई अपराध. वोडाफोन केस में सरकार ने 36,000 करोड़ रुपये के लोन को 48.99% इक्विटी में बदला, जो वैध था। इसी तरह, नेशनल हेराल्ड में भी कोई पैसा नहीं दिया गया और किसी को लाभ नहीं हुआ. चिदंबरम के अनुसार, यह केस बनता ही नहीं।
चिदंबरम ने यहां पर सुब्रमण्यम स्वामी पर भी निशाना साधा और कहा कि, स्वामी ने खुद अपनी शिकायत को हाईकोर्ट में रुकवाया, लेकिन बाद में ईडी ने इसे दर्ज कर लिया। उन्होंने आगे कहा कि ये सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ सत्ता का दुरुपयोग है। ईडी अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर काम कर रही है। कांग्रेस इसका डटकर सामना करेगी।
क्या राहुल और सोनिया गांधी को मिलेगी राहत?
आपको बता दें कि 9 अप्रैल 2025 को नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और तीन अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। इसमें 5,000 करोड़ रुपये की प्रॉसीड्स ऑफ क्राइम का दावा किया गया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड पर अखबार की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया था।
अब कांग्रेस ने इसे लेकर ईडी पर पक्षपात का आरोप लगाया है और इसे वापस लेने की मांग की है। वहीं भाजपा ने इसे कांग्रेस के भ्रष्टाचार की कहानी बताया है। मामला अभी कोर्ट में है और ईडी को मनी ट्रेल साबित करना होगा।
कल बंगाल में होने वाला कुछ बड़ा? दहाड़ने वाली ममता बनर्जी की अचानक क्यों बंद हो गई बोलती