• दुनिया भर में प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर ज़ाहिर की अपनी उत्सुकता

इंडिया न्यूज, बरनावा/सिरसा: यूपी के बरनावा, जिला बागपत स्थित शाह सतनाम जी आश्रम में शनिवार शाम को एक विडीओ कॉन्फ्रेंन्स कर दुनिया भर से जुड़े लोगों के बीच संत डॉ. गुरमीत राम रहीम ने नए भजन ”पाप छुपाके, पुण्य दिखाके करे बन्दा तेरा शैतान, देख भगवान तेरा इन्सान तुझको समझे है नादान” को अपने यूट्यूब चैनल Saint MSG पर लॉन्च किया।

कुछ ही समय में लाखों लोगों ने सुना भजन

उक्त भजन 5 मिनट 22 सेकेंड के है जोकि आडियो है। कुछ घंटे में 20 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडू, गुजरात, बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूएई, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, इटली, इंगलैंड, दुबई और कुवैत सहित कई देशों में इस गाने पर नाचती साध-संगत की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब नजर आई। आपको बता दें कि इस इन्स्परेशनल गाने को संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने स्वयं लिखा, गाया व संगीतबद्ध किया है।

ये भी पढ़े : iPhone बना सैनिक के लिए जीवन रक्षक, वीडियो वायरल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube