India News (इंडिया न्यूज), Shopian Terrorist Encounter : पाकिस्तान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की विजय के बाद भारतीय सुरक्षाबलों को घाटी में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेना ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इनमें से एक आतंकी शाहिद अहमद कुट्टे बताया जा रहा है। बता दें कि पहलगाम में हुए नरसंहार में कुट्टे का भी नाम आया था। यहीं नहीं सेना ने शोपियां के चोटीपोरा में स्थित अहमद कुट्टे के घर को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुट्टे लश्कर ए तैयबा के प्रॉक्सी ग्रुप टीआरएफ का बड़ा कमांडर था। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक कुट्टे पिछले तीन से चार सालों से कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा था। पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने में उसका बड़ा रोल था।
पहलगाम हमला कर शोपियां भाग गए थे आतंकी
पहलगाम घाटी में 26 निर्दोष भारतीयों की हत्या करने के बाद आतंकी शोपियां की ओर भाग गए थे। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों का पीछा किया और उन्हें घेर लिया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कुट्टे ने सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बनाई थी, जिसमें कई जवान शहीद हो गए। इन हमलों में हथियारों और विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था, जिनकी सप्लाई पाकिस्तान से की गई थी।
कौन है आतंकी शाहिद अहमद कुट्टे?
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, शाहिद शोपियां और आसपास के इलाकों में कई आतंकी घटनाओं में शामिल माना जाता है। इसके अलावा, वह लश्कर-ए-तैयबा के लिए भर्ती, प्रशिक्षण और संचालन के समन्वय में सक्रिय रहा है। इतना ही नहीं, कुट्टे के बारे में माना जाता है कि उसने लश्कर-ए-तैयबा के नेटवर्क को संचालित करने में अहम भूमिका निभाई है। वह पाकिस्तान से हथियार, विस्फोटक और फंडिंग प्राप्त करने में भी शामिल रहा है, जिसका इस्तेमाल उसने कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए किया।
पहलगाम हमले के आतंकियों पर 20 लाख का इनाम
पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों पर 20 लाख का इनाम रखा गया है। दक्षिण कश्मीर के कई जिलों में पुलिस ने मास्टरमाइंड हाशिम मूसा समेत 3 आतंकियों की तस्वीरें लगाई हैं, जिसमें इन आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम देने की घोषणा की गई है। साथ ही कहा गया है कि आतंकियों की जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
जम्मू कश्मीर में सेना के जांबाज जवानों ने आतंकियों को घेरा, एक को पहुंचाया जहन्नुम, मुठभेड़ जारी