India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश में गुस्सा है। इसका जवाब देने के लिए केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा है कि हमलावरों को धूल चटा दी जाएगी। मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री आवास पर एक हाई लेवल मीटिंग भी हुई। पीएम मोदी की अगुवाई में हुई इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे। इसके बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत प्रधानमंत्री से मिलने उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे।

यह पहली बार है जब संघ प्रमुख मोहन भागवत सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री से मिलने उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे हैं। इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत कई बार पीएम आवास पर मिल चुके हैं, लेकिन गोपनीय तरीके से। मंगलवार को हुई मीटिंग के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

शहीद अफरीदी को शिखर धवन ने दिखाई औकात… तो भद्दी हरकत पर उतर आया पाक पूर्व क्रिकेटर, पोस्ट देख खौल उठेगा खून

बैठक में पीएम मोदी ने क्या कहा?

इससे पहले हुई हाई लेवल मीटिंग में प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले के खिलाफ कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय तय करने के लिए सुरक्षा बलों को पूरी आजादी है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मोदी ने कहा कि आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देना हमारा संकल्प है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के संभावित कदमों पर मंथन के बीच यह बैठक हुई।

हमले के बाद सरकार ने उठाए कई कदम

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा है कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों और उनके आकाओं को धरती के आखिरी कोने तक खदेड़कर उनकी कल्पना से परे सजा दी जाएगी। हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए गए हैं। इनमें पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करना भी शामिल है। प्रधानमंत्री की तल्ख टिप्पणियों और सरकार के सख्त रुख से भारत की कड़ी जवाबी कार्रवाई की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

भगवंत मान के जल वितरण के संबंधी बयान पर सीएम सैनी का जवाब, कहा -अपनी राजनीति चमकाने के लिए तथ्यों को दरकिनार कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश