India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terrorist Photos: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में एक अलग ही तरह का गुस्सा देखने को मिला। आम लोगों से लेकर नेताओं तक हर कोई इस हमले के बाद दुख जता रहा है और हर तरफ निराशा का माहौल है। वहीँ अब इस हमले में शामिल 3 आतंकियों का स्केच भी सामने आ चुका है। इन स्केचों में नामक साजिश रचने वाले आतंकियों का चेहरा साफ़ नजर आ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में करीब 28 लोग मारे गए हैं, इस हमले के दौरान किसी का राज्य, काम या जाति नहीं पूछी गई। पूछने पर उनका धर्म पूछा गया, जैसे ही धर्म पूछा गया, बेगुनाह लोगों को मार दिया गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस हमले को अंजाम देने वाले कौन लोग हैं। निचे दी गईं तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि इन्होने ही इस हमले को अंजाम दिया।

  • सामने आए आतंकियों के स्केच
  • दो आतंकियों को पहुँचाया जहन्नुम

नहीं पता था कि ये होगा आखिरी ट्रिप, भारत के इस कोने से धरती का स्वर्ग देखने आए थे 3 दोस्त, पूरी कहानी जान नहीं रुकेगी आंसू

सामने आए आतंकियों के स्केच

इस हमले में शामिल 3 आतंकियों के स्केच अब सामने आ चुके हैं। इस स्केचों में उन तीनों आतंकियों का चेहरा साफ तौर पर देखा जा सकता है। स्केच में देखा जा सकता है कि तीनों आतंकियों की दाढ़ी है। वहीँ लोगों का कहना है कि पहलगाम हमले को चार आतंकवादियों ने अंजाम दिया है, जिसमें एक स्थानीय और तीन पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल हैं। स्थानीय आतंकवादी बिजबेहरा का निवासी आदिल ठाकुर है। आदिल हाल ही में पाकिस्तान से कश्मीर में घुसा है।

दो आतंकियों को पहुँचाया जहन्नुम

अब खबर आ रही है कि इस घटना के बाद बदमाशों ने बारामूला में दो सितारों की हत्या की कोशिश की है। इस कोशिश में दो कर्मचारियों पर हमला करने की कोशिश की गई। तलाशी अभियान अभी भी जारी है। हमलों में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। अब गृह मंत्री अमित शाह भी पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।