India News (इंडिया न्यूज)Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं। सरकार ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है, वहीं अब भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सरकार के इस फैसले को सरासर गलत बताया है। किसान नेता ने कहा है कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन सिंधु नदी संधि को रद्द करने और पानी रोकने का निर्णय गलत है।
टिकैत रविवार (27 अप्रैल) को हरियाणा जाते समय नकुड़ कस्बे के विश्वकर्मा चौक पर संगठन के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए कुछ देर के लिए रुके। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि किसान चाहे भारत का हो या पाकिस्तान का, वह पानी के बिना तड़पेगा। उन्होंने कहा कि यह ठीक नहीं है कि कुछ लोगों की गलती की सजा पूरी जनता को भुगतनी पड़े।
मुग़ल के चैप्टर्स को NCERT की किताबों से हटाने पर शिक्षा मंत्री ढांडा का बयान, बोले – ‘ये तो पहले ही हटा देना चाहिए था’, मुगल शासकों की जानकारी किताबों पर ‘बोझ’ थी
‘आतंकी हमलों के लिए सभी पाकिस्तानी दोषी नहीं’
टिकैत ने कहा कि पुराने समझौतों को इस तरह नहीं तोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकी हमलों के लिए सभी पाकिस्तानी दोषी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कुछ लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पाकिस्तान के सभी लोग गलत हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन पानी रोकना सही नहीं है, इससे किसानों को नुकसान होगा।
नरेश टिकैत के बयान पर भड़के भाजपा नेता, उठाई ये मांग
वहीं, टिकैत के इस बयान पर फतेहपुर सीकरी से भाजपा सांसद और किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा कि पहलगाम की दर्दनाक घटना के बाद किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने निंदनीय बयान दिया है। उन्हें पाकिस्तान के पक्ष में बयान देते हुए शर्म नहीं आई। वह भारत सरकार के पाकिस्तान का पानी रोकने के फैसले पर सवाल उठाकर पाकिस्तान के पक्ष में बोल रहे हैं। नरेश टिकैत को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए।