India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस भीषण हमले के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और उनके लिए न्याय की मांग की है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर मैंने गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से बात की है और उनसे हालात की जानकारी ली है। पीड़ित परिवारों को न्याय और हमारा पूरा समर्थन मिलना चाहिए।’
आतंकी हमले में अब तक कितने लोगों की हुई मौत?
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर वापस लौट रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मंगलवार को घाटी पहुंचे। आतंकियों ने यह हमला ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटक स्थल बैसरन में किया। इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भी पेरू यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत लौटने की खबरें हैं।
कल अमित शाह ने की बैठक
पर्यटकों पर हमले के कुछ घंटे बाद शाह श्रीनगर पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे राजभवन गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने गृह मंत्री को उनके आगमन की जानकारी दी। इस अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका मौजूद थे। इसके बाद शाह ने सेना, सीआरपीएफ और पुलिस समेत सुरक्षा अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
Aaj Ka Mausam: भीषण गर्मी का कहर जारी, अब पूरे दिन में भी लू के थपेड़ों से नहीं मिलेगी राहत!