India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों को आतंकियो द्वारा चुन-चुन कर मारे जाने के बाद भारतीय सेना एक्सन में है। सेना ने श्रीनगर और आसपास के इलाकों में अपने एक सबसे ताकतवार हेलीकॉप्टर ध्रुव को उड़ान भरने की इजाजत दे दी है। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक यह फैसला आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने के लिए किया गया है। पहलगाम में आतंकियों ने 27 पर्यटकों की क्रूर तरीके से हत्या कर दी जिसमें एक इजराइली और एक इतावली नागरिक भी शामिल है। यह हमला पिछले दो दशक में पर्यटकों पर सबसे बड़ा हमला है। जिसने पूरे देश को एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर यह खेल कब तक ऐसे चलता रहेगा।
अब सेना लगाएगी पाकिस्तान की लंका
इस हमले के बाद भारतीय सेना पूरी तरह से एक्सन मोड में आ गई है जिसके लिए एचएएल ध्रुव हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। एचएएल ध्रुव एक मेड इन इंडिया अर्थात देसी हेलीकॉप्टर है। इसे खासतौर पर पहाड़ी इलाकों के लिए ही तैयार किया गया है। इसका मुख्य काम टोही करना, सैनिकों, उनके सामानों को लाने और ले जाने, इमरजेंसी में मेडिकल सर्विस जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए उपयोग में लिया जाता है। श्रीनगर और आसपास के इलाकों में इसकी तैनाती से आतंकियों पर नजर रखना आसान हो जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, इसके उन्नत सेंसर और नाइट विजन उपकरण के कारण रात और दिन दोनों समय अभियान चलाने में सक्षम बनाते हैं।
इसमें क्या है सबसे खास?
एचएएल द्वारा निर्मित यह हेलीकॉप्टर सियाचीन जैसे दुर्गम युद्ध क्षेत्रों में भी बेहद कारगर साबित होता है। इसका वजन 5.5 टन वर्ग का है। इसके कई वैरिएंट है जैसे कि एमके-3 और एमके-4। इन दोनों वैरिएंट भी बेहद पावरफुल इंजन लगे हुए हैं। ये 6100 मीटर तक की उंचाई तक उड़ान भर सकते हैं। इस हेलीकॉप्टर के रूद्र वैरिएंट में 20 मिमी के तोप, रॉकेट और मिसाइलें भी लगी हैं। इसका कॉकपिट केवलर और कार्बन फाइबर से बना हुआ क्रैश प्रतिरोधी है। इसके अंदर दो इंजन लगाए गए हैं, खास बात ये है कि यदि इसका एक इंजन फेल हो जाता है तब भी ये नार्मल उड़ान भरने में सक्षम है।