India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। कई नेताओं ने इस घटना की निंदा की है और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस बीच शिवसेना नेता संजय निरुपम का बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकी हमले में बचे भारतीयों पर शक करने वाले और शर्मनाक बयान देने वाले देश विरोधी कांग्रेस नेताओं की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नाम बदलकर पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस कर देना चाहिए।
मुंबई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेस नेता मुस्लिम वोटों के लिए भारत विरोधी भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों के साथ कांग्रेस नेताओं को भी पाकिस्तान भेज देना चाहिए। निरुपम ने कहा कि पहलगाम हमले का बदला लेने की इच्छा हर भारतीय नागरिक में है, लेकिन कांग्रेस नेता असंवेदनशील बयान देकर पहलगाम हमले के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं।
PM Modi ने ‘कुछ बड़ा’ करने से पहले बुलाई इन 6 लोगों की मीटिंग, इनसाइड Video में अजित डोभाल का चेहरा देख बैठ गया हिंदुस्तानियों का दिल
‘पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस’ हो कांग्रेस पार्टी का नाम
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा, सिद्धारमैया, आरबी थिम्मापुर, सैफुद्दीन सोज, तारिक हमीद कर्रा और विजय वडेट्टीवार जैसे कांग्रेस नेताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर असंवेदनशील बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनके बयानों को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नाम बदलकर पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस कर देना चाहिए।
‘कांग्रेस नेता बेतुके बयान दे रहे हैं’
उन्होंने आगे कहा कि सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सरकार की भूमिका का पूरा समर्थन किया था, लेकिन कई राज्यों के कांग्रेस नेता पहलगाम हमले पर राजनीति कर रहे हैं। निरुपम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने आतंकियों का समर्थन करते हुए शर्मनाक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने पर्यटकों की पहचान करने, उनका धर्म पूछने और फायरिंग की घटना पर कहा कि भारत में मुसलमानों को नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं है, सड़कों पर भीड़ के कारण उन्हें नमाज पढ़ने से रोका जाता है। यही वजह है कि आतंकियों ने हमला किया। वाड्रा ऐसे बेतुके बयान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पाकिस्तान समर्थक भूमिका के कारण ही पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्लीन चिट मिल रही है। निरुपम ने कहा कि जिस कांग्रेस की वजह से देश को आजादी मिली, उसी कांग्रेस के नेता आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और आतंकवाद का समर्थन करते हुए बयान दे रहे हैं, जो बेहद निंदनीय है।