India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद जांच एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस मिलकर यहां के जंगलों में बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है। जांच एजेंसियों ने पहलगाम हमले के 3 दोषियों के स्केच जारी किए हैं। इस बीच आतंकियों की एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें वे हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) हमले की जांच कर रही है। इसकी एक टीम श्रीनगर भी पहुंच चुकी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये आतंकी कई विदेशी पर्यटकों को भी मारने की फिराक में थे। दावा किया जा रहा है कि आतंकी मुजफ्फराबाद और कराची से लगातार संपर्क में थे।

आतंकियों के स्केच भी जारी

इस बीच जांच एजेंसियों ने 3 आतंकियों के स्केच जारी किए हैं, इनमें से 2 हमलावर स्थानीय आतंकी बताए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये आतंकी सेना की वर्दी में पहलगाम पहुंचे थे। जांच एजेंसियों ने चश्मदीदों से बातचीत के आधार पर यह स्केच तैयार किया है। इन आतंकियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं।

इधर सऊदी से लौटे PM Modi, उधर डर के मारे पीएम शहबाज ने किया ये काम, पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहौल

अमित शाह ने जम्मू कश्मीर का किया दौरा

आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का दौरा किया। श्रीनगर के बाद अमित शाह पहलगाम भी गए और घटनास्थल का दौरा किया। मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद गृह मंत्री शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, “मैं भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, कल यानी मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के पास मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर पर्यटक स्थल बैसरन पर करीब 6 आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे।

पहलगाम आतंकी हमले पर चीख पड़ा चीन, कह दी ऐसी बात, सुन पाकिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका